अब आलम तो ये है कि यूपी पुलिस दूसरे राज्यों के भरोसे अपनी आगे की रणनीति बना रही है। सूत्रों की माने तो यूपी पुलिस ने अगल बगल के राज्यों की पुलिस से मदत मांगी है। दावों के मुताबिक उमेश पाल कांड के कई आरोपी यूपी से निकल कर अलग अलग राज्यों में छुप गए हैं।
ADVERTISEMENT
लेकिन सवाल ये उठता है कि कई स्पेशल टीम, यूपी एसटीएफ, CID जैसे संस्थाओं को क्या दो टके के शार्प शूटर पानी पिला सकता है? अतीक अहमद तो दूर की बात है, अतीक़ का दुधमुंहे बेटे ने यूपी पुलिस की कलई खोल कर रख दी है।
अब आलम तो ये है कि यूपी पुलिस दूसरे राज्यों के भरोसे अपनी आगे की रणनीति बना रही है। सूत्रों की माने तो यूपी पुलिस ने अगल बगल के राज्यों की पुलिस से मदत मांगी है। दावों के मुताबिक उमेश पाल कांड के कई आरोपी यूपी से निकल कर अलग अलग राज्यों में छुप गए हैं।
लेकिन सवाल ये उठता है कि कई स्पेशल टीम, यूपी एसटीएफ, CID जैसे संस्थाओं को क्या दो टके के शार्प शूटर पानी पिला सकता है? अतीक अहमद तो दूर की बात है, अतीक़ का दुधमुंहे बेटे ने यूपी पुलिस की कलई खोल कर रख दी है।
ADVERTISEMENT