Atique Ahmed : अतीक नहीं उसके छोटे से बेटे ने ऐसा चक्रव्यूह में फंसाया कि अबतक घूम रही पुलिस!

यूपी तक

• 03:30 AM • 24 Mar 2023

Atique Ahmed : अतीक नहीं उसके छोटे से बेटे ने ऐसा चक्रव्यूह में फंसाया कि अबतक घूम रही पुलिस!

follow google news

अब आलम तो ये है कि यूपी पुलिस दूसरे राज्यों के भरोसे अपनी आगे की रणनीति बना रही है। सूत्रों की माने तो यूपी पुलिस ने अगल बगल के राज्यों की पुलिस से मदत मांगी है। दावों के मुताबिक उमेश पाल कांड के कई आरोपी यूपी से निकल कर अलग अलग राज्यों में छुप गए हैं। 

यह भी पढ़ें...

लेकिन सवाल ये उठता है कि कई स्पेशल टीम, यूपी एसटीएफ, CID जैसे संस्थाओं को क्या दो टके के शार्प शूटर पानी पिला सकता है? अतीक अहमद तो दूर की बात है, अतीक़ का दुधमुंहे बेटे ने यूपी पुलिस की कलई खोल कर रख दी है। 

अब आलम तो ये है कि यूपी पुलिस दूसरे राज्यों के भरोसे अपनी आगे की रणनीति बना रही है। सूत्रों की माने तो यूपी पुलिस ने अगल बगल के राज्यों की पुलिस से मदत मांगी है। दावों के मुताबिक उमेश पाल कांड के कई आरोपी यूपी से निकल कर अलग अलग राज्यों में छुप गए हैं। 

लेकिन सवाल ये उठता है कि कई स्पेशल टीम, यूपी एसटीएफ, CID जैसे संस्थाओं को क्या दो टके के शार्प शूटर पानी पिला सकता है? अतीक अहमद तो दूर की बात है, अतीक़ का दुधमुंहे बेटे ने यूपी पुलिस की कलई खोल कर रख दी है। 

    follow whatsapp