मुलायम की बहू अपर्णा यादव के BJP में आने पर संघमित्रा मौर्य ने पार्टी को क्यों घेरा? जानिए

कुमार अभिषेक

20 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी)…

follow google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल चुके हैं. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य फिलहाल बीजेपी में ही हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी में ही रहने की बात कही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे इनका मोह पार्टी से भंग होता जा रहा है. इसकी एक वजह मानी जारी है संघमित्रा मौर्य की ओर से बुधवार को लिखा गया एक फेसबुक पोस्ट. ऐसा कहा जा रहा है कि इशारों में ही सही संघमित्रा मौर्य ने इस पोस्ट के जरिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

बदायूं सांसद ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा था,

“संस्कार. शब्द अच्छा है, लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत. क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (बिष्ट) अगड़े वर्ग से है. क्या बहन-बेटी की भी जाति और धर्म होता है? अगड़ा बीजेपी में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट बीजेपी को करेगा या नहीं इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नहीं जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे ऐसा क्यों?”

संघमित्रा मौर्य

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की ओर से बुधवार को बीजेपी जॉइन करने के बाद संघमित्रा मौर्य ने ये पोस्ट लिखा. अपने इस फेसबुक पोस्ट से संघमित्रा मौर्य ने न सिर्फ कई निशाने साधे हैं, बल्कि कई सवाल भी खड़े किए हैं.

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

UP चुनाव: दलित वोट के लिए बीजेपी ने लगाया बेबी रानी मौर्य पर दांव, जानें पूरी रणनीति

    follow whatsapp