Sanjay Sherpuriya : ऐसा ठग कितना भी खोज लीजिए मिल ही नहीं सकता..लाखों नहीं करोड़ों में होती थी डील!

यूपी तक

• 04:00 AM • 27 Apr 2023

Sanjay Sherpuriya : ऐसा ठग कितना भी खोज लीजिए मिल ही नहीं सकता..लाखों नहीं करोड़ों में होती थी डील!

follow google news

गाजीपुर से एक शख्स गुजरात गया और फिर दिल्ली पहुंचा और ऐसा भौकाल बनाया कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. किसी तमाम नेताओं और बड़ें लोगों के साथ तस्वीर और बहुत कुछ. लेकिन फिर पूरा पोल ही खुल गया. जी हां, हम आपको ऐसी ही एक ख़बर बताने जा रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया नामक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्र की बीजेपी सरकार का करीबी बताता था…

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp