Kaushambi Viral: जिले के कप्तान साहब के घर काम करने वाली महिला ने लगाया बड़ा आरोप,’मालिश करने को कहा’

यूपी तक

20 Jun 2023 (अपडेटेड: 20 Jun 2023, 05:53 PM)

Kaushambi Viral : जिले के कप्तान साहब के घर काम करने वाली महिला ने लगाया बड़ा आरोप,’मालिश करने को कहा’

follow google news

यह भी पढ़ें...

तो सुना आपने.. ये आरोप इस महिला ने किसी ऐसे वैसे व्यक्ति पर नहीं लगाया…ये जिले के कप्तान साहब यानी एसपी साहब के बारे कहा कि उन्होने इस महिला से कहा कि मुझे मौका दीजिए छूने के लिए हमारा आप पर दिल आ गया.

जी हां, इस महिला के बयान के बाद पूरे प्रदेश में ये बात आग की तरह फैल गई. पूरा प्रदेश जिले के कप्तान के बारे में चर्चा करने लगा.. लेकिन जब जांच की बात सामने आई तो पूरा मामला ही बदल गया.

    follow whatsapp