ADVERTISEMENT
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी जिले बांसताली गांव का है.. जहां का पर रहने वाले विक्रम की शादी कुछ साल पहले मोहम्मदाबाद गांव की रहने वाली सीमा देवी से हुई थी.. दोनों के दो बच्चे भी हैं.. लेकिन आरोप है कि विक्रम का अफेयर गांव की ही एक दूसरी महिला के साथ चल रहा था.. और जब इस बात की भनक सीमा को लगी तो उसने इसका विरोध किया.. दोनों के बीच इस बात को ही लेकर रोज लड़ाईयां होती थी.. पीड़ित पत्नी के मुताबिक, शनिवार को रात के करीब 8 बजे विक्रम ने उससे खाना बनाने को कहा, जो सीमा ने बनाकर उसे दिया.. जिसके बात उस दूसरी महिला को लेकर विक्रम और सीमा के बीच एक बार फिर लड़ाई हुई.. विक्रम जिकसा गुस्सा अपनी बेटी पर निकालने लगा और मारने लगा.. की सीमा ने बेटी को उससे छुड़ाने की कोशिश की.. और इसी बीच विक्रम ने किसी धारदार हथियार ने अपनी पत्नी की नाक ही काट डाली.. और उसे जेब में लेकर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT