ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजकर लगातार दौरा कर रहे हैं. इस बीच वह नोएडा के एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान वह नोएडा मीडिया क्लब के द्वारा बनाए गए पत्रकारों के राष्ट्रीय स्मारक पर भी अखिलेश यादव पहुंचे. बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक का लोकार्पण 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर होगा. नोएडा मीडिया क्लब ने जानकारी दी कि स्मारक के उद्घाटन के अलावा, 26 राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों के उन 497 पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका महामारी के दौरान निधन हो गया था. काले संगमरमर से बना स्मारक त्रिकोणीय आकार का है, जिसकी ऊंचाई छह मीटर है।
Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav is continuously touring today. Meanwhile, he reached a program in Noida. During this, Akhilesh Yadav also reached the National Memorial of Journalists built by Noida Media Club. Let us tell you that the memorial built in memory of the journalists who lost their lives during the Covid-19 pandemic will be inaugurated on Gandhi Jayanti on October 2.
ADVERTISEMENT