मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर का है जहां बीते शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया… जब एक युवक मंदिर परिसर में आकर नमाज पढ़कर चला गया.. आरोप है कि सुबह लगभग 4.40 मिनट के आसपास जिस वक्त मंदिर में आरती चल रही थी.. उसी वक्त अनवर नाम का एक शख्स मंदिर के अंदर आता है और चादर बिछाकर नमाज पढ़ने लगाता है.. जिसे देखर मंदिर में अफरातफरी का माहौल बन गया वहीं मंदिर प्रशासन का ये भी कहना था कि नमाज पढ़ने वाले युवक ने मुह पर कपड़ा बांधा हुआ था..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT