Mayawati News:मायावती ने तो यहां अखिलेश यादव के धागे ही खोल दिए

यूपी तक

• 09:38 AM • 30 May 2023

Mayawati News:मायावती ने तो यहां अखिलेश यादव के धागे ही खोल दिए

follow google news

कल हुए MLC चुनाव में भले ही अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला हो पिछड़ों की सियासत का लेकिन नतीजों के बाद अब अखिलेश यादव पर यही दांव भारी पड़ता नजर आ रहा है..अब अखिलेश के इस जातीय जाल में उनको फंसाने की कोशिश शुरू हो गई है..और इसमें सबसे बड़ा अटैक हुआ है बसपा सुप्रीमो की ओर से..चुनाव के नतीजों में सपा की करारी शिस्कत के बाद मायावती ने सपा को आड़े हाथों लिया है..उन्होंने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला करते हुए उनके कास्ट के नेहले पर अपने दावों का दहला फेंक दिया है..दावा कि अखिलेश निचली जातियों का अपमान करते हैं..दावा कि अखिलेश पिछड़ों को बस पॉलिटिकल मोहरा बनाते हैं,,अब मायावती के इन ट्वीट को ही देख लीजिए कि कैसे हो पूरे ताबड़तोड़ अंदाज में अखिलेश यादव पर हमलावर हैं..मायावती ने बैक टू बैक दो ट्वीट किए हैं..

यह भी पढ़ें...

Mayawati attacked on Akhilesh yadav after MLC Bypoll result

    follow whatsapp