ADVERTISEMENT
MP Election Result 2023: चार राज्यों के विधानसभा परिणाम मायावती के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं रहे. ना सिर्फ बसपा प्रमुख मायावती, बल्कि उनके भतीजे आकाश आनंद के लिए भी यह स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी. एक शब्द में ये कहें कि उनकी लॉन्चिंग फेल रही है. बसपा ने विधानसभा चुनाव में जितने मेहनत की, वैसी सफलता बिल्कुल नहीं मिली. बल्कि हालात बद से बदतर ही रहे. पिछले चुनाव से अगर तुलना करें, तो मायावती की पार्टी बसपा ने खराब प्रदर्शन किया है. अगर राजस्थान की बात करें, जहां आकाश आनंद पद यात्रा की. वहां 2018 में बसपा को 6 सीट मिली थी, लेकिन 2023 में सिर्फ 2 सीट मिली. जबकि मध्य प्रदेश में खाता भी नहीं खुला, जहां 2018 में 2 सीट थी. ठीक ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ में रहा है. वहां भी बसपा का खाता नहीं खुला, जब यहां भी 2018 में 2 सीट थी. तेलंगाना में 18 में 0 और 23 में भी 0 ही रहा हालांकि, इंडिया गठबंधन के हिसाब से देखें, तो मायावती कहीं ना सपा से ज्याया फायदेमंद नज़र आएंगी. बहुजन समाज पार्टी को छत्तीसगढ़ में 2.09% वोट तो राजस्थान में 1.82% और मध्य प्रदेश में 3.40%. जबकि मध्य प्रदेश में लड़ी सपा को सिर्फ 00.46 फसदी रही. वहीं, मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नुकसान भी किया . अशोकनगर की सुमावली सीट पर बहुजन समाज पार्टी कुलदीप सिंह सिकरवार दूसरे नंबर पर रहे. बीजेपी से ऐडल सिंह कंसाना को यहाँ पर जीत मिली…तो वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. बीएसपी सीधे तीन सीट पर बहु दूसरे स्थान पर रहीं, जिसमें नागोद,दिमनी और सुमावली शामिल है. जबकि सपा को पूरे मध्य प्रदेश में एक भी ऐसी सीट नहीं मिली, जहां उसका प्रत्याशी दूसरे नंही रहां. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मायावती ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से समझौता किया था. यह एक तरीके का दलित और आदिवासी गठबंधन था. जबकि कांग्रेस हार के पीछे भी यहीं कारण रहा.
ADVERTISEMENT