Mukhtar Ansari News :यूपी के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी बांदा जेल की रोटी तोड़ते तोड़ते परेशान हो गया है। बृहस्पतिवार को बाराबंकी में एमपी- एमएलए कोर्ट में बाँदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई, पेशी के दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने बाहुबली मुख्तार अंसारी बेबस दिखा,बोला मी लार्ड-मेरे वकील के जरिये जेल में मुझे कुरकुरे लजीज बिस्कुट व खाने पीने का सामान और फल भिजवा दीजिये। जिस पर जज साहब हंसे और वापिस अपने चैंबर में चले गए।
ADVERTISEMENT
#barabanki #mukhtaransari #bandajail #UPT037
Mukhtar Ansari News: Mukhtar Ansari started begging in front of the judge for crunchy biscuits in jail!
ADVERTISEMENT