Elvish Yadav : एल्विश के लिए अब जारी हो गया नोटिस..अब तो आना ही पड़ेगा थाने!

यूपी तक

• 05:30 AM • 08 Nov 2023

एल्विश लगातार आरोप को नकारता जा रहा है..वहीं इसी के बीच एल्विश को लेकर नोएडा के डीसीपी का कहना है कि एल्विश को इस मामले पर बयान देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है

follow google news

यह भी पढ़ें...

एल्विश यादव, वो नाम जो बीते दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव सांप का ज़हर सप्लाई करने के मामले में फंसे हुए हैं. मेनका गांधी के एनजीओ ने एक स्टिंग कर के आरोप लगाया है कि एल्विश रेव पार्टीज़ में सांप का ज़हर सप्लाई करने वाले गिरोह के साथ शामिल है. हालांकि एल्विश लगातार सिरे से इस आरोप को नकारता जा रहा है और खुद को बेकसूर बता रहा है. वहीं इसी के बीच एल्विश को लेकर नोएडा के डीसीपी का कहना है कि एल्विश को इस मामले पर बयान देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है..

Elvish Yadav, the name which has been in the headlines for the past few days. YouTuber and Bigg Boss fame Elvish Yadav is involved in a case of supplying snake poison. Maneka Gandhi’s NGO has conducted a sting alleging that Elvish is involved with a gang that supplies snake venom to rave parties. However, Elvish continues to deny this allegation and is declaring himself innocent. Meanwhile, regarding Elvish, Noida’s DCP says that a notice has been issued to Elvish to give a statement on this matter.

    follow whatsapp