Akhilesh Yadav : अब तो अखिलेश भी आ गए फायर वाले मोड में…

यूपी तक

• 06:28 PM • 17 Jul 2023

अखिलेश यादव बैंगलोर में हो रही विपक्षी एकता की बैठक में पहुंच गए हैं तो वहीं रात में होने वाले डिनर में भी शामिल होने की तस्वीरें सामने आयी हैं

follow google news

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव बैंगलोर में हो रही विपक्षी एकता की बैठक में पहुंच गए हैं तो वहीं रात में होने वाले डिनर में भी शामिल होने की तस्वीरें सामने आयी हैं. लेकिन इस सब के बीच अखिलेश यादव जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले कभी अखिलेश के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर जो बीते दिन भाजपा के साथ हो लिए उन पर जोरदार हमला कर डाला…

अखिलेश ने सीधे तौर पर ओपी राजभर का तो नाम नहीं लिया लेकिन उन्हीं का इशारा करते हुए भाजपा को लेकर कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पुरानी आदत अपना रही है, किसी तो तोड़ लेना. लालच देना.

While Akhilesh Yadav has reached the meeting of opposition unity being held in Bangalore, pictures of him attending the dinner have come to the fore. But in the midst of all this, when Akhilesh Yadav came out of the airport, while talking to the media, Akhilesh’s ally Omprakash Rajbhar, who joined the BJP on the previous day, attacked him strongly.

    follow whatsapp