ADVERTISEMENT
एनडीए सहयोगी और सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर का दावा 7 नवंबर के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान, दिल्ली की बैठक में होगा फैसला.दिल्ली में कल लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली यूपी पदाधिकारियों की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी जिसमें बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.बीजेपी के लखनऊ में कल होने वाले दलित सम्मेलन पर कहा कि भाजपा ने दलित के 60 से ज्यादा दलित जातियों को अपने साथ शामिल किया है, केवल जाटव ही मायावती के साथ है जो बचा है.
NDA ally and Suheldev Party President OP Rajbhar claims that cabinet expansion will be announced after November 7, the decision will be taken in the meeting in Delhi. Cabinet expansion will also be discussed in the meeting of UP officials to be held in Delhi tomorrow for the Lok Sabha elections in which BJP Big leaders of BJP will be present. On BJP’s Dalit conference to be held in Lucknow tomorrow, he said that BJP has included more than 60 Dalit castes, only Jatav is left with Mayawati.
ADVERTISEMENT