अतीक-मुख्तार को छोड़िए, सबसे बड़ा गुंडा हैं ओपी राजभर! देखें वीडियो

यूपी तक

03 Apr 2023 (अपडेटेड: 03 Apr 2023, 01:50 PM)

OP Rajbhar News: देवरिया में राजभर ने उस वक्त ये बयान दिया. जब वो यहां एक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे.

follow google news

देवरिया में राजभर ने उस वक्त ये बयान दिया. जब वो यहां एक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे. यहां लार थाना क्षेत्र के धंधवार मठिया गांव में अमित राजभर नाम के एक युवक को कुछ दबंगों ने बुरी तरह से पीटा था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.और उसी मृतक के परिजनों से मिलने के लिए ओमप्रकाश राजभर इस गांव पहुंचे थे.इस दौरान वहां पीड़ित परिजनों की ओर से दबंगों की ओर से धमकाने का आरोप लगाया गया,तो ओम प्रकाश राजभर अपने तेवर में आ गए और बातों ही बातों में कह डाला कि भला उनसे बड़ा कौन सा गुंडा है. राजभर कहते हैं कि टॉप टेन माफिया भी उनको सलाम करते हैं. सुनिए वो बयान फिर से जो खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

OP Rajbhar says I am the Biggest Gunda of UP in Deoria. Know why Rajbhar says such things

    follow whatsapp