निकाय चुनाव जहां एक ओर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की तो वहीं कुछ ऐसी भी सीट रही जहां लॉट्री के भरोसे चुनाव परिणाम घोषित किया गया.. ऐसी ही एक सीट है देवरिया के रामपुरकार्खां नगर पंचायात के वार्ड नंबर 7 की.. जहां एक पर्ची ने राजभर की पार्टी सुभासपा का खेल ही बीगाड़ दिया… दरसर यहां वोटों की गिनती के दौरान सुभासपा और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के वोट बराबर थे.. ऐसे में लॉट्री सिस्टम से जीत हार का फैसला किया गया जिसमें राजभर की पार्टी सुभासपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT