Up Police News:नकली पुलिसवाले को देखकर असली पुलिस भी घूम गई,नकली पुलिसवाले ने जो कांड किया..!

यूपी तक

• 10:14 AM • 15 Jun 2023

Up Police News:नकली पुलिसवाले को देखकर असली पुलिस भी घूम गई,नकली पुलिसवाले ने जो कांड किया..!

follow google news

यह भी पढ़ें...

हनक होती थी..खूब धमक होती थी..लोगों को ये इशारे पर नचाते थे..मनमर्जियां करते थे..लोग करते इनकी हनक को बर्दाश्त भी करते थे..क्योंकि इनके तन पर वर्दी जो पड़ी रहती थी..उसकी आड़ में ये शख्स उगाही भी करता..वसूली भी करता..और लोगों को ठगता भी..लेकिन वो कहते हैं ना कि बकरी की मां कब तक खैर मनाती खुल गया इसका खेल और अब ये पहुंच गया है जेल.,अब आप सोच रहे होंगे कि अच्छा ये च्चा पुलिसवाले हैं ..तो नहीं जनाब कतई नहीं..ये तो एक ठग हैं..जो खुद को पुलिस वाला बताकर नकली वर्दी पहन कर लोगों को ठगने का काम करता था..लोगों को सरकारी योजनाओं में काम दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठता था..तो कभी फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर उगाही करता था..लेकिन अब ये धर लिए गए तो सारी शेखी निकल गई #UPT034

Police arrested fake policeman

    follow whatsapp