Police on Atiq Death : अतीक की हत्या के बाद पुलिस का लगा तांता, ये क्या बोल गया पुलिस वाला?

यूपी तक

• 08:40 AM • 17 Apr 2023

Police on Atiq Death : अतीक की हत्या के बाद पुलिस का लगा तांता, ये क्या बोल गया पुलिस वाला?

follow google news

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एंजेसियां बिल्कुल टाइट है. ऐसे में उमेश पाल की घर पर सबसे ज्यादा सुरक्षा है. वहां के सुरक्षा प्रमुख का साफ कहना है कि किसी को घुसने नहीं देंगे. वहीं, इस वक्त पुलिस किसको भी उमेश पाल के घर अंदर नहीं जाने दे रही हैं. दरअसल, धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की हत्या के बाद ही ये पूरी कहानी शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें...

Police on Atiq Death

    follow whatsapp