Viral News : कब्रिस्तान पहुंच गई पुलिस लेकिन लोगों ने ऐसा खदेड़ा कि हमेशा रहेगा याद!

यूपी तक

• 04:30 AM • 07 Jun 2023

Viral News : कब्रिस्तान पहुंच गई पुलिस लेकिन लोगों ने ऐसा खदेड़ा कि हमेशा रहेगा याद!

follow google news

दरअसल मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल के पास नंगलाताशी का कब्रिस्तान है । अभिलेखों के अनुसार दस्तावेजों में 10050 वर्ग मीटर जमीन कब्रिस्तान के पास है और मौके पर 11500 वर्ग मीटर जमीन मौजूद है। जबकि जमीन के चारों ओर 10 मीटर की ग्रीन बेल्ट है। जितनी भी अतिरिक्त जमीन है वह सब एमडीए की है । एमडीए ने 2021 में अतिरिक्त जमीन को बेच दिया । कई बार जमीन का कब्जा लेने की कोशिश की गई लेकिन विरोध के चलते कब्जा नहीं लिया गया । जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया कोर्ट ने एमडीए को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए कहा लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं हुई तो दोबारा हाईकोर्ट में अर्जी लगा दी गई जिसके बाद कोर्ट में एमडीए को जमीन पर कब्जा दिलाने की बात कही। सोमवार दोपहर 3:00 बजे जैसे ही एमडीए की टीम ने जेसीबी चलाकर कब्जा लेने का प्रयास शुरू किया गया तभी नगलताशी के 50 – 60 लोग जिसमें महिलाएं और पुरुष थे कब्रिस्तान पर कब्जे का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और पुलिस पर पथराव कर दिया। घंटों हंगामा चलता रहा पुलिस ने बाद में लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया और स्थिति को काबू में किया । इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp