Chandauli News:रेलवे स्टेशन पर गजब ही घटना हो गई,यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया

यूपी तक

• 05:26 AM • 16 Jun 2023

Chandauli News:रेलवे स्टेशन पर गजब ही घटना हो गई,यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया

follow google news

यह भी पढ़ें...

रेलवे स्टेशन पर हंगामा..यात्रियों और रेलवेकर्मियों में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं..तस्वीरें चंदौली की हैं..जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप के हालात देखने को मिले जब रिजर्वेशन के बावजूद करीब 22 यात्री ट्रेन में ही चढ़ पाए..वजह जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे..वजह थी ट्रेन में भारीभरकम भीड़..जी ऐसी भीड़ की तिलभर भी पैर रखने की जगह..ऐसी भीड़ की तमाम जोरआजमाइश के बाद भी ट्रेन में चढना हो गया नामुमकिन..अब जब रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में बोर्डिंग ना हो पाए.,.इतनी भीषण गर्मी में धक्केखाने के बाद भी ट्रेन ना मिल पाए..तो गुस्सा फूटना तो लाजमी था..तो फूट पड़ा इन यात्रियों का भी गुस्सा,,कर दिया हंगामा घेर लिया रेलवे कर्मियों को..इनके गुस्से का हाल ये था कि इन्होंने इंक्वायरी बुक में मौजूद कर्मचारियों को भी 4 घंटे तक बंधक बनाए रखा..बेचारे ये रेलकर्मी भी समझाते रहे कि उनके हाथ में कुछ नहीं लेकिन गुस्से के आगे जो पड़ा वो ही सना

railway staff held hostage in Chandauli 

    follow whatsapp