ADVERTISEMENT
कांग्रेस को लेकर अखिलेश यादव ने अपने तेवर क्या बदले, पूरी पार्टी ही कांग्रेस से दोस्ती के मूड में आ गई. अब कमलनाथ और रामगोपाल यादव को ही देख लीजिए. एक दिन के अंतर में अखिलेश यादव के चाचा और सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कमलनाथ को छुट्टे भैया नेता से दोस्त तक बना दिया. 21 अक्टूबर को जब सपा और कांग्रेस में तल्खी चल रही थी, तब इटावा में रामगोपाल यादव से कमलनाथ पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में छुट्टे भैया नेता बता दिया. वहीं, जब शाम तक कांग्रेस और अखिलेश यादव के बीच तल्खी कम हुई तो सपाइयों के सुर बदलने लगे. अगले दिन यहीं रामगोपाल यादव फिरोजाबाद पहुंचे, तो उन्हें कमलनाथ को अपना दोस्त बता दिया.
ADVERTISEMENT