Viral : अखिलेश से गद्दारी कर रहे थे विधायक जी? वीडियो वायरल होने के बाद..

यूपी तक

• 06:10 AM • 29 Apr 2023

Viral : अखिलेश से गद्दारी कर रहे थे विधायक जी? वीडियो वायरल होने के बाद..

follow google news

निकाय चुनाव से पहले ही सपा के अंदरखाने मार मची है और इसी मारा मारी के बीच उत्तर प्रदेश के बलिया में सिकंदरपुर विधान सभा के सपा के विधायक का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां वो कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे लोग एक स्वर से कह रहे है कि जो साइकिल सिम्बल गलत तरीके से एलाट हुआ है उसे हम लात मारते है और आप जिसे चेयरमैन का चुनाव निर्दल लड़ाएंगे हम सभी लोग आप के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है.. इसी के साथ सपा विधायक ने कहा कि सपा के टिकट बंटवारे में BJP ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर खेल बड़ा खेल। यह चुनाव सिम्बल पर नही चेहरे पर होगा चुनाव वह जिसे चाहेंगे वही लड़ेगा चुनाव।दरसल विधायक जी नगर पंचायत के चुनाव में अपने खास चेहरा भीष्म यादव को चैयरमैन के लिए लड़ाना चाहते थे। और पार्टी ने दूसरे कैंडिडेट दिनेश चौधरी को समाजबादी पार्टी ने अपना टिकट और अपना सिम्बल साइकिल अलाट किया है..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp