Jayant Chaudhary:सपा सांसद ने जयंत चौधरी को लेकर ये क्या कह दिया..!

यूपी तक

• 09:52 AM • 10 Jul 2023

Jayant Chaudhary:सपा सांसद ने जयंत चौधरी को लेकर ये क्या कह दिया..!

follow google news

यह भी पढ़ें...

तो कभी सपा पर बरसने वाले बर्क ने,अखिलेश को लेकर पिछले कुछ वक्त से तीखे तेवर रखने वाले सपा सांसद ने..दे दिया है जयंत चौधरी पर बड़ा बयान..सपा सांसद बताते हैं जयंत की सियासी हैसियत..दरअसल आज कल जयंत चौधरी को लेकर खूब चर्चाएं हैं,,कि 2024 के पहले जयंत चौधरी किस ओर जाएंगे..अखिलेश के साथ इसी गठबंधन को निभाएंगे कि बीजेपी के हो जाएंगे..और अगर ऐसा हुआ तो क्या अखिलेश या विपक्षी खेमा कमजोर पड़ जाएगा..ऐसे सवालों के बीच संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्का का बड़ा बयान आ गया और बर्क ने बहुत ही क्लीयर अंदाज में कह दिया कि जयंत साथ रहें या रहें सपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला..और जयंत को एक समाज विशेष तक सीमित नेता बताते हैं..सुनिए बर्क ने जयंत को लेकर बर्क का वो बयान

Sambhal’s SP MP Shafiqur Rahman Burke’s statement on Jayant Chaudhary 

    follow whatsapp