उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. सतीश चंद्र मिश्रा ने सीएम योगी को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए उन्हें निशाने पर लिया है.
ADVERTISEMENT
सीएम को लेकर मिश्रा ने कहा कि नाथ संप्रदाय से आने वाले योगी आदित्यनाथ ब्राह्मणों की शक्ल नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि सीएम उस संप्रदाय के हैं, जहां सनातन धर्म का विरोध होता है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा,
“अगर अपनी सरकार में आप 500 ब्राह्मणों की हत्या करवा दें, 100 से ज्यादा ब्राह्मणों का एनकाउंटर करवा दें तो इससे ज्यादा और क्या ब्राह्मणों का उत्पीड़न कर सकते हैं? ये तो ब्राह्मणों की शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि ये उस संप्रदाय के हैं, जहां पर सनातन धर्म का विरोध होता है. नाथ संप्रदाय से हैं मुख्यमंत्री जी. जो टीका लगाता है, जो चुटिया रखता है, जो ब्राह्मण है उसको नाथ संप्रदाय वाले अपना दुश्मन मानते हैं.”
सतीश चंद्र मिश्रा
जानिए सतीश चंद्र मिश्रा के बयान पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
सतीश चंद्र मिश्रा के बयान के बाद यूपी तक की टीम ने गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के प्रोफेसर अरविंद कुमार चतुर्वेदी से बातचीत की. प्रोफेसर चतुर्वेदी ने बताया कि सनातन धर्म और नाथ उपासक दोनों ही शिव को पूजते हैं और दोनों ही शिव से प्रारंभ हुए हैं.
वहीं, यूपी तक की टीम ने दीन दयाल उपाध्याय विश्विद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार राय से बात की. हमने प्रोफेसर राय से पूछा की सतीश चंद्र मिश्रा के बयान में कितनी सच्चई है. प्रोफेसर राय ने हमें बताया कि सतीश चंद्र मिश्रा का बयान व्यक्तिगत हो सकता है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है.
(पूरे वीडियो को देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
क्या योगी से नाराज हैं ब्राह्मण, UP चुनाव में छोड़ेंगे BJP का साथ? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
ADVERTISEMENT