ना अंटी ना इ ना चलेगा. आप मकड़ा बनेंगी और किसी को पता ना चले ये हो ही नहीं सकता. लखनऊ की आंटी का ये रूप देखकर एक लाइन याद कि कभी चिलमन से तुम झांको कभी चिलमन से हम झांके. लगा दो चिलमन को आग ना तुम झांको ना हम झांके. आजकल ऐसा ही कुछ हाल लखनऊ में बीजली चोरी करने वालों का हो गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग द्वार बीजली चोरी की चेंकिंग की जा रही है. वो भी हाई टेक्नोलोजी के ड्रोन कैमरे के जरिए. और इसी कैमरे की रेडार में आई बीकेटी इलाके की रहने वाली ये अंटी जो उस वक्त मकड़ा बनकर कटिया निकालने पहुंच गई जब बिजली विभाग का ड्रोन उनके छत पर ही मंडरा रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT