ADVERTISEMENT
Shivpal Yadav : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई हैं..सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और अपनी अपनी तरफ से सियासी दांव भी चलने शुरू कर दिए हैं..जहां एक तरफ एक एक पार्टी का कार्यकर्ता अपने लेवल पर तैयारी में लगा हुआ है तो तमाम बड़े चेहरे भी सियासी मैदान में उतर गए हैं..वहीं इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जौनपुर पहुंचे और मीडिया से तमाम मुद्दों पर बात की..इसी बीच जब उनके आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा को लेकर सवाल पूछा गया तो शिवपाल सिंह यादव का साफ तौर पर कहना था कि मैं आदेश मानने को तैयार हूं..जीतने के लिए ही चुनाव लड़ेंगे..
Shivpal Yadav: All the parties have gathered in the preparations for the Lok Sabha elections 2024..all the parties have geared up and have started running political bets from their own side..where on one side the workers of each party are at their level. While preparations are on, all the big faces have entered the political fray. Meanwhile, SP’s National General Secretary Shivpal Singh Yadav reached Jaunpur and spoke to the media on various issues. When asked about the question, Shivpal Singh Yadav had clearly said that I am ready to obey orders..will contest elections only to win..
ADVERTISEMENT