Shivpal Yadav : तो अब राजभर की सिफारिश लेकर सीएम योगी के पास जा रहे शिवपाल सिंह यादव?

यूपी तक

• 10:00 AM • 05 Dec 2023

पत्रकारों ने शिवपाल से कई मुद्दों को लेकर सवाल किए. जब उनसे राजभर को लेकर सवाल किया गया कि राजभर अब तक मंत्री मंडल में शामिल क्यों नहीं हुए? तब..

follow google news

यह भी पढ़ें...

शिवपाल यादव एक शोक सभा में शामिल होने बलिया पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे कई मुद्दों को लेकर सवाल किए. जब उनसे राजभर को लेकर सवाल किया गया कि राजभर अब तक मंत्री मंडल में शामिल क्यों नहीं हुए? तब उन्होंने हसंते हुए कहा कि इस बार हम महराज से सिफारिस कर देगें. सुनिए आगे क्या कहा…

Shivpal Yadav had reached Ballia to attend a condolence meeting. Where journalists asked him questions on many issues. When he was asked about Rajbhar, why has Rajbhar not joined the cabinet yet? Then he laughingly said that this time we will recommend him to Maharaj. Listen what he said next…

    follow whatsapp