UP POLITICS:नसीरुद्दीन शाह की पत्नी पर ये क्या बोल गए मोदी के मंत्री..!

यूपी तक

• 10:08 AM • 02 Jun 2023

UP POLITICS:नसीरुद्दीन शाह की पत्नी पर ये क्या बोल गए मोदी के मंत्री..!

follow google news

देश के जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह..जिनकी अदाकारी की लोग मिसाल देते हैं..वो चर्चाओं में हैं.. चर्चा भी एक फिल्म को लेकर जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है..इस मूवी पर नसीरुद्दीन शाह का कहना कुछ अलग ही है..नसीरुद्दीन शाह ने कहा- भीड़, अफवाह, फराज जैसी काबिल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं. कोई भी ये फिल्में देखने थियेटर नहीं गया. लेकिन वे लोग ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं. मैंने ये फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ लिया है..अब उनकी इसी बात पर बवाल मच गया है..जगह जगह से इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं..नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह किस तरह की बात करते हैं घर में हिंदू पत्नी बीना पाठक हैं. इसी तरह से शाहरुख की पत्नी गौरी और आमिर की पत्नी किरण थी…क्या इनको इनकी पत्नियों से कोई दिक्कत है. उनकी पत्नियां भी सहिष्णुता की प्रतीक है और हिंदू सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व वह भी करती हैं..#UPT059

यह भी पढ़ें...

SP Singh Baghel slams naseeruddin shah

    follow whatsapp