अयोध्या का एक सनसनीखेज मामला.. जिसने सूबे को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर एक 10वीं की स्टूडेंट के साथ ऐसा क्या हुआ.. क्यों सनबीम स्कूल की छत से वो गिरी.. क्यों स्कूल की प्रिंसिपल और स्पॉर्ट्स टीचर पर गंभीर आरोप लगे.. बच्ची के साथ क्या हुआ.. लेकिन अब इन तमाम सवालों के जवाब अयोध्या पुलिस ने खंगाल लिए हैं.. जी हां, अयोध्या के सनबीम स्कूल में एक स्टूडेंट की रहस्यमय मौत पर पड़ा पर्दा आखिरकार उठ गया है.. इस मामले में गठित एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद अयोध्या की कैंट थाना पुलिस ने सनबीम स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव और स्कूल के ही 12th के एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.. सनबीम स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव के विरुद्ध आईपीसी की धारा 336 और 201 लगाई गई है। यानि उनके खिलाफ नियम विरुद्ध काम करने और सबूत मिटाने का मामला बताया गया… जबकि नाबालिक 12वीं के छात्र के खिलाफ IPC की धारा 305 लगाई गई है जिसके अनुसार उस पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पाया गया.. वहीं परिवार वालों की तरफ से लगाए गए आरोप पर सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया और स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ अभी पुलिस जांच की बात कर रही है.. इस बीच पुलिस ने FIR में दर्ज धारा 376D, 120 B और पॉक्सो एक्ट को हटा लिया है..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT