Avinash Mishra News : यूपी पुलिस का वो धुआंधार अफसर जिसपर बन गई पूरी फिल्म!

यूपी तक

• 05:03 PM • 19 May 2023

Avinash Mishra News : यूपी पुलिस का वो धुआंधार अफसर जिसपर बन गई पूरी फिल्म!

follow google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, अविनाश मिश्रा की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज बनी है, जिसका नाम ‘इंस्पेक्टर अविनाश‘ है. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गई है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इसमें इंस्पेक्टर अविनाश का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का डायरेक्शन नीरज पाठक ने किया है. सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इस बीच यूपी तक ने रियल लाइफ कॉप अविनाश मिश्रा से खास बातचीत की है. यूपी तक से बातचीत में अविनाश मिश्रा ने अपनी जिंदगी और पुलिस लाइफ के किस्सों में बारे में तफ्सील से बताया है.

यह भी पढ़ें...

The dashing officer of UP Police on whom the entire film was made!

    follow whatsapp