पुलिस अधिकारी थे, अब बन गए BJP के विधायक, जानें जीत के बाद असीम अरुण का प्लान

यूपी तक

12 Mar 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:33 AM)

उत्तर प्रदेश में कन्नौज की सदर सीट से चुनाव जीतने वाले पूर्व IPS असीम अरुण ने यूपी तक से खास बातचीत में कहा कि कानून…

follow google news

उत्तर प्रदेश में कन्नौज की सदर सीट से चुनाव जीतने वाले पूर्व IPS असीम अरुण ने यूपी तक से खास बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था की राजनीति को आधार बनाकर जनता ने वोट दिया है.

यह भी पढ़ें...

अरुण ने कहा, “कन्नौज की जनता ने विकास और कानून व्यवस्था की राजनीति को आधार बनाकर वोट दिया है. जो वोटों की ठेकदारी होती थी, वो अब खत्म है. लोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिए हैं. लोगों ने सुरक्षा और विकास के नाम पर वोट दिया है. इसी दिशा में हम लोगों को काम करना है.”

उन्होंने कहा, “सुरक्षा, विकास और स्वास्थ्य के कामों को तेज करना है. कन्नौज में विशिष्ट रूप से इत्र बड़ा कारोबार है. अपने पारंपरिक उद्योग को कैसे मजूबत किया जा सकता है, इस दिशा में काम किया जाएगा. साथ ही नए उद्योग कैसे लेकर आए, इस पर भी काम करेंगे. सरकार की तरफ से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है, वो खेत और पशुपालन से होगी, उसे भी करना है.”

क्या आपको मंत्री बनाया जा सकता है? इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जनता ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी करना है. अभी मैं राजनीति में नया हूं…धीरे-धीरे आगे बढूंगा.”

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले IPS की नौकरी छोड़कर असीम अरुण बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें कन्नौज की सदर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया.

उन्होंने समाजवादी गठबंधन के अनिल कुमार 6362 वोटों से हराया. असीम अरुण को 120555 वोट मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार दोहरे को 114193 वोट मिले.

चुनाव से पहले भाजपा छोड़ सपा में जाना धर्म सिंह सैनी को पड़ा भारी, जानें अब हार पर क्या बोले

    follow whatsapp