उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होना धर्म सिंह सैनी को भारी पड़ गया. वह इस बार चुनाव हार गए.
ADVERTISEMENT
चुनाव हारने के बाद सैनी ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “केवल 315 वोटों से हारना कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि, 315 अधिकारिक से बताया जा रहा है, लेकिन मैं केवल 52 वोटों से हारा हूं. जनता के इस फैसले को मैं स्वीकार करता हूं.”
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर एसपी में शामिल होने वाले इमरान मसूद से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “इमरान मसूद साहब मेरे साथ आए. उन्होंने तन-मन-धन से साथ दिया. मुझे चुनाव जीतवाने में दिन-रात एक कर दिया. सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बल्कि उनके परिवार ने भी काफी सहयोग किया है. मैं इसके लिए उनका एहसानमंद हूं और धन्यवाद करता हूं.”
सैनी ने चुनाव में अपने हार की समीक्षा करने की बात कही है.
बता दें कि यूपी चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी बीजेपी छोड़ एसपी में शामिल हुए थे. एसपी ने सैनी को सहारनपुर जिले की नकुड़ विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.
धर्म सिंह सैनी को चुनाव में 103799 वोट मिले. वहीं उनके खिलाफ उतरे बीजेपी उम्मीदवार मुकेश चौधरी को 104114 वोट मिले. नकुड़ सिंह सैनी सिर्फ 315 वोटों से यह सीट हार गए. इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार साहिल खान को 55112 वोट मिले.
(सैनी का पूरा इंटरव्यू ऊपर दिए गए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है.)
‘तन-मन-धन’ से मिला BJP का साथ, चमक गई निषाद पार्टी की किस्मत, जानें संजय निषाद क्या बोले
ADVERTISEMENT