उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक की टीम ‘गंगा यात्रा’ पर वोटरों का मिजाज जानने के लिए निकली है. इसी क्रम में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद इस पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थानीय किसानों और किसान नेताओं से उनकी राय जानने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
इस दौरान हमने पूछा कि पीएम मोदी की यह घोषणा आगामी चुनाव में टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है क्या? इस सवाल के जवाब पर किसान नेताओं ने इस फैसले का स्वागत करने की बात तो जरूर कही, लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले को आने में काफी देर हो गई है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने कहा कि एमएसपी की गारंटी मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इसके अलावा स्थानीय किसानों ने भी इस मामले पर अपनी राय सामने राखी जिसे आप ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो में देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT