उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक की टीम जनता का मूड जानने के लिए ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इसी क्रम में हम वाराणसी पहुंचे और वहां हमारी मुलाकात दिव्यांग शिखा रस्तोगी से हुई.
ADVERTISEMENT
शिखा 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका मिला था.
वाराणसी के सिगरा की रहने वाली शिखा पीएम मोदी से मुलाकात के पल को याद करते हुए कहती हैं, “जब मैं पीएम मोदी से मिली तो मैंने उनका चरण स्पर्श किया. उन्होंने मेरे सोल्जर पर हाथ रखा और मुझसे पूछा- कैसी हैं आप? यह सुनकर मैं गदगद हो गई. मेरे पास शब्द नहीं थे कि पीएम मुझे याद रख रहे हैं और मेरे बारे में पूछ रहे हैं.”
शिखा ने दावा किया कि पीएम मोदी ने भी उनके चरण छुए थे.
शिखा आगे बताती हैं, “बगल में खडे़ सीएम योगी जी के भी मैंने चरण छुए. दोनों ने मेरी बहुत हौसला अफजाई की. सबसे बड़ी बात ये है कि मोदी जी किसी को बड़ा-छोटा नहीं समझते हैं वो सभी को एक समान देखते हैं.”
जिंदादिल शिखा ने अपने जिंदगी के बारे में बहुत सारी बातें बताई हैं, जिनको आप ऊपर दिए गए वीडियो में क्लिक कर देख सकते हैं.
आप भी जुड़िए यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से
अगर आप भी यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. जिसका लिंक यहां पर क्लिक करने पर खुल जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देनी हैं. इसके बाद आप भी यूपी तक की इस ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ सकते हैं.
UP Tak की गंगा यात्रा: योगी सरकार से क्यों नाराज हैं उन्नाव के लोग?
ADVERTISEMENT