उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के 5 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के मन तक में सवाल उठ रहा है कि राज्य में इस बार सियासी बाजी आखिर किसके हाथ लगेगी?
ADVERTISEMENT
इस सवाल पर यूपी तक लगातार वरिष्ठ पत्रकारों और चुनावी विश्लेषकों की राय आपके सामने रख रहा है. इसी कड़ी में हमने अब वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बात की है.
यूपी में इस बार कौन जीतता दिख रहा है? इस सवाल के जवाब में राजदीप ने कहा, ”हाल ही में मैंने एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें 5 कारण बताते हुए बीजेपी को बढ़त का अनुमान लगाया था.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”हालांकि मुझे लगता है कि बीजेपी को इस समय हराना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं.”
राजदीप ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2017 और 2019 में एक ऐसे मुकाम पर थी, जहां से अब वो नीचे ही आ सकती है.
उन्होंने कहा, ”आज की तारीख में बीजेपी अगर 38 फीसदी वोट भी लाए तो भी उसे 240 या 250 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.”
राजदीप ने कहा कि नॉन-यादव ओबीसी और जाटव वोट इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, अगर बीजेपी को इन वोटों के मामले में झटका लगता है तो एसपी के लिए मौका बन सकता है.
(इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं)
आवारा पशु, बेरोजगारी, महंगाई… फिर भी UP में BJP भारी! जानिए राजदीप सरदेसाई की राय
ADVERTISEMENT