उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल आधी आबादी को साधने की जुगत लगाते नजर आ रहे हैं. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने तो यूपी विधानसभा चुनावों में 40 फीसदी टिकट देने का भी ऐलान कर दिया है. BJP भी पिछले दिनों अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर प्रयागराज में ‘महिलाओं के कुंभ’ का आयोजन कर चुकी है. अखिलेश यादव भी अपनी विजय रथ यात्रा में पिछली सरकार में महिलाओं के लिए किए गए काम याद दिला रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती अभी चुनावी रैलियां भले ने संबोधित कर रही हों, लेकिन उनकी पार्टी भी महिला वोटर्स को लुभाने में जुटी है. ऐसे में अहम सवाल यह है कि आखिर यूपी में महिला वोटर्स किसके साथ जाएंगी?
हमने अपने खास कार्यक्रम यूपी किसका? में इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की है. हमने राजनीतिक दलों की महिला नेत्रियों से समझने की कोशिश की है कि आखिर उनकी पार्टी किस रणनीति से महिला वोटर्स को लुभा रही है. ऊपर के वीडियो में आप इस पूरे डिबेट को देख सकते हैं.
UP इलेक्शन 2022: अभी किसका पलड़ा दिख रहा है भारी? जानिए चुनाव विश्लेषक की राय
ADVERTISEMENT