उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में यूपी के संभल जिले में 5 जनवरी को आयोजित एक जनसभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. खासकर ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) को निशाने पर लेते हुए मुस्लिमों के एक हो जाने की बात कही.
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने एसपी चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा,
“अखिलेश यादव आजकल कह रहे हैं कि मुझे ख्वाब में श्री कृष्ण आ रहे हैं. बीजेपी वाले मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम लेकर पुकारते हैं. ये राम को देखते हैं, वो कृष्ण भगवान को ख्वाब में देखते हैं और अखिलेश को तो आकर कह भी दिया तुम मुख्यमंत्री बन रहे हो, फिर तो इलेक्शन की जरूरत ही नहीं है. आप राजभवन जाकर कहिए कि भगवान ने मुझे कह दिया है, बनाइए मुझे मुख्यमंत्री.”
असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, “अखिलेश यादव सुनिए मेरे ख्वाब में असमौली के गरीब मुसलमान आकर कह रहे हैं कि अब तुमको वोट नहीं देंगे…मेरे ख्वाब में मुजफ्फरनगर के मुसलमान कह रहे हैं कि…कोई तो हमारे हक की आवाज बुलंद करो. मेरे ख्वाब में यह है कि यूपी की विधानसभा में मजलिस के विधायक जीत के जाएंगे…”
आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, “रात में हमारे सपने में आए थे श्री कृष्ण, कह रहे थे आपकी सरकार बननी वाली है और एक बार नहीं आए हर दिन आते हैं.”
(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
ओवैसी का PM और CM पर निशाना, बोले- ‘योगी राज में RAJ का मतलब रिश्वत, आतंक और जातिवाद’
ADVERTISEMENT