ADVERTISEMENT
बुलंदशहर में देखने को मिला जब जनता और पुलिस के बीच आगौता क्षेत्र के गांव खेड़ी में समन्वय चौपाल के दौरान एक वृद्ध महिला ने अपनी समस्या बताते हुए पुलिस अधिकारी के सामने बिजली कनेक्शन ना होने का दुख बताया… महिला अधिकारी ने वृद्ध महिला के हालात को देखते हुए.. उसके घर जाकर चेकिंग की.. तो पाया कि वृद्ध महिला बहुत ही गरीब है और अकेले रहती है.. महिला आईपीएस अधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा और चंद दिनों में ही उसको बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया.. बिजली कनेक्शन के साथ-साथ पुलिस विभाग की तरफ से वृद्ध महिला को एलईडी लाइट और एक पंखा भी दिया गया.. जब लाइट घर में जली और पंखा चला तो वृद्ध महिला के साथ साथ पड़ोसियों के चेहरे पर भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.. बूढी महिला ने सभी को मिठाई बांटी..
ADVERTISEMENT