ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वही दारा सिंह चौहान जो 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे और अब एक बार फिर सपा छोड़कर बीजेपी की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. दारा सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. और खबर है कि वो इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद हैं और बहुत जल्द बीजेपी का दामन थामेंगे.
Samajwadi Party’s National President Akhilesh Yadav has got a big blow. Samajwadi MLA Dara Singh Chauhan has resigned from the party. The same Dara Singh Chauhan who left BJP and joined SP just before the 2022 assembly elections and now once again leaving SP is moving towards BJP. Dara Singh Chauhan has sent his resignation to the Assembly Speaker. And there is news that he is present in Delhi only and very soon he will join BJP.
ADVERTISEMENT