योगी का बुलडोजर पार्ट 2: खौफ में हिस्ट्रीशीटर्स, थानों में लाइन लगाकर फिर देने लगे हाजिरी

अनिल भारद्वाज

• 05:36 AM • 17 Mar 2022

योगी की बुलडोजर पार्ट टू सरकार से ख़ौफ़ज़दा हिस्ट्रीशीटर थानों में लाइन लगाकर फिर हाजिरी देने लगे हैं. ऐसा ही एक नजारा सहारनपुर के थाना…

follow google news

योगी की बुलडोजर पार्ट टू सरकार से ख़ौफ़ज़दा हिस्ट्रीशीटर थानों में लाइन लगाकर फिर हाजिरी देने लगे हैं. ऐसा ही एक नजारा सहारनपुर के थाना चिलकाना में देखने को मिला है, जब हिस्ट्रीशीटर लाइन लगाकर हाजिरी देने पहुंचे और आगे से अपराध करने से तौबा की.

यह भी पढ़ें...

योगी आदित्यनाथ ने अभी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली भी नहीं है, लेकिन यूपी पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अब थानों में लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं. थाने पहुंच कर फिर से अपराध ना करने की कसम भी खा रहे हैं.

थाना इंचार्ज भी इन्हें कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं. एसपी सिटी ने बताया कि हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की निगरानी रखी जाती है. अब जब वार्षिक निगरानी शुरू की गई, तो कुछ हिस्ट्रीशीटर अपने आप लाइन लगा कर थाने पहुंचे और अपराध नहीं करने की कसम खाई.

ऐसा ही नजारा गोंडा में भी देखने को मिला है. गोंडा व्यापारी अपहरण कांड में फरार चल रहे एक आरोपी ने छपिया थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया. उसने बाकायदा अपने हाथ में पोस्टर ले रखा था, जिसमें लिखा था कि मैं आत्म समर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली ना मारा जाए.

5 मार्च को गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के बभनान में एक व्यापारी का अपहरण हुआ था, जिसको थोड़ी ही देर बाद अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके पैर में गोली लगी थी. इसके बाद दूसरे आरोपी गौतम सिंह ने आत्मसमर्पण किया है.

    follow whatsapp