ADVERTISEMENT
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल में 12 दिसंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं और सभी की जान आफत में है. तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक मजदूरों को बाहर नहीं निकाला गया है. टनल में फंस 41 मजदूरों में से 6 मजदूर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मोतीपुर गांव के हैं. घर के चिराग टनल में फंसे हैं और परिवार के रात दिन कटना मुश्किल हो गया है. ऐसे में यूपी तक की टीम टनल में फंसे मजदूर संतोष के घर पहुंची और यहां संतोष के चाचा ने इस हादसे के पीछे की असली वजह बता दी.
41 laborers are trapped in Silkyara Tunnel in Uttarkashi, Uttarakhand since December 12 and everyone’s life is in danger. Despite all efforts, the workers have not been evacuated yet. Out of 41 laborers trapped in the tunnel, 6 laborers are from Motipur village of Shravasti district of Uttar Pradesh. The lamps of the house are stuck in the tunnel and it has become difficult for the family to spend the day and night. In such a situation, the team from UP reached the house of laborer Santosh trapped in the tunnel and here Santosh’s uncle told the real reason behind this accident.
ADVERTISEMENT