UP Samachar : उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi Tak) में चलती टेम्पो में महिला से छीनौती करने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि घटना के दौरान महिला घायल हो गई थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बाद में उसकी मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT
मामले को लेकर वाराणसी (ग्रामीण) एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि 10 तारीख को महिला संजू देवी टेम्पो से अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार 2 लोगों ने झपट्टा मारकर महिला का पर्स छीन लिया, जिसमें महिला टेम्पो से गिर गई और उसे गंभीर चोट आई. बाद में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसी मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
UP News : उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में जितना सामान लूटा गया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद किया है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा पुलिस ने 2 पायल भी बरामद किए हैं.
(पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘रेवड़ी कल्चर’ के खिलाफ रेवड़ी बांटकर हुआ प्रदर्शन
ADVERTISEMENT