वाराणसी: गंगा नदी में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, Varanasi Tak पर देखिए वीडियो रिपोर्ट

रोशन जायसवाल

• 09:41 AM • 23 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi Tak) स्थित गंगा नदी में आई बाढ़ के वक्त अब खतरनाक जलचर जीव भी दिखना शुरू हो गए हैं. वाराणसी…

follow google news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi Tak) स्थित गंगा नदी में आई बाढ़ के वक्त अब खतरनाक जलचर जीव भी दिखना शुरू हो गए हैं. वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मारकंडेय महादेव कैथी में गंगा नदी में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें...

गंगा नदी में मगरमच्छ दिखने की जानकारी संबंधित चौबेपुर थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने भी सभी को हिदायत दी है कि वे नदी से दूरी बनाकर रखें.

UP News : दरअसल, जब मगरमच्छ दिखा तो गंगा में आई बाढ़ को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ मौजूद थी. मगरमच्छ के देखते ही वही खड़े एक शख्स ने उसका वीडियो मोबाइल से बना लिया. देखते ही देखते वहां तमाशबीनों की भीड़ जुटने लगी.

इस दौरान गंगा में तेज बहाव से बाहर किनारे आने की मगरमच्छ कोशिश करता रहा, लेकिन वह असफल रहा और वह बाढ़ के पानी में आगे बह गया.

(पूरी खबर विस्तार से देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)

वाराणसी: गंगा की बाढ़ में पहले घड़ियाल तो अब दिखा भारी-भरकम मगरमच्छ, मचा हड़कंप

    follow whatsapp