Varanasi Tak: नवरात्रि के पहले दिन देवी मां के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

यूपी तक

• 03:55 PM • 26 Sep 2022

शारदीय नवरात्रि (Navratri 2022) के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन की मान्यता है. माना जाता है कि माँ शैलपुत्री महान उत्साह वाली देवी और…

follow google news

शारदीय नवरात्रि (Navratri 2022) के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन की मान्यता है. माना जाता है कि माँ शैलपुत्री महान उत्साह वाली देवी और भय का नाश करने वाली है. इनकी आराधना से यश, कीर्ति, धन और विद्या कि प्राप्ति होती है और इनकी पूजा मात्र मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें...

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी (Varanasi News) में मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी उमड़ पड़ी.

नवरात्रि के पर्व को देखते हुए वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस भी पूरी तरह से मुसैद नजर आई. नवरात्रि पर्व शुरू होने से एक दिन पहले पुलिस ने ना केवल सुरक्षा व्यवस्था, बल्कि श्रद्धालुओं की सहूलियतों के बाबत भी पुलिस देवी मंदिरों में पहुंचकर निरीक्षण की थी.

नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी के अलईपुरा स्थित माता शैलपुत्री देवी के दर्शन पूजन का विधान है. जिसका जायजा लेने रविवार को पुलिस टीम पहुंची थी.

इसी दौरान मंदिर में प्रवेश से लेकर निकास द्वार, भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस टीम की ड्यूटी संबंधित तमाम पहलुओं की जानकारी ACP चेतगंज की ओर से लिया गया था.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर गिए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

Navratri 2022: जानें नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, क्या है वाराणसी में तैयारी?

    follow whatsapp