Why Mayawati in Delhi : क्या चंद्रशेखर की वजह से मायावती दिल्ली में डेरा लगाने को हो गई मजबूर?

यूपी तक

• 11:41 AM • 10 Jul 2023

Why Mayawati in Delhi : क्या चंद्रशेखर की वजह से मायावती दिल्ली में डेरा लगाने को हो गई मजबूर?

follow google news

यह भी पढ़ें...

क्या चंद्रशेखर रावण के बढ़ते प्रभाव से सकते में हैं मायावती..आखिर क्यों मायावती को लगानी पड़ी दिल्ली दौड़..क्यों मायावती ने जमा लिया दिल्ली में अपना डेरा..आखिर क्या कुछ बड़ा करने वाली हैं मायावती..ये सवाल खड़े हो गए मायावती के दिल्ली प्रवास से..यूँ तो मायावती कब दिल्ली होती हैं और कब लखनऊ, किसी को कानों कान खबर नहीं होती लेकिन शायद यह पहली बार है जब मायावती दिल्ली पहुंची तो इसे बकायदा एलान कराया गया कि मायावती इस बार लंबे वक्त के लिए दिल्ली गई हैं..और वही कुछ दिनों तक डेरा डालेंगी, तो आखिर लंबे समय तक दिल्ली रहने का ऐलान करने की जरूरत क्या थी? क्या सचमुच मायावती इस बात को अब बता देना चाहती हैं कि वह अब दिल्ली की सियासत करना चाहती हैं.

    follow whatsapp