नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है और ऐसे में अब साफ हो गया है कि यूपी में इस बार निकाय चुनाव दो चरणों में होने हैं..
ADVERTISEMENT
पहले चरण में चुनाव 4 मई को होगा तो वहीं दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा वहीं चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे..इसी बीच एक तरफ चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की इसपर प्रतिक्रिया भी आ गई..
निकाय चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार है..इसी के साथ ही उन्होनें सपा की भी साजिश विफल होने की बात कही..आप भी सुनिए क्या कह रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य..
The dates for the municipal elections have been announced and it is now clear that this time the municipal elections are to be held in two phases in UP.
Elections in the first phase will be held on May 4, while the second phase will be held on May 11, while the results of the elections will come on May 13. Meanwhile, on the one hand, the dates for the elections were announced, while on the other, Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya There was a reaction to this as well.
ADVERTISEMENT