सनी सिंह की जिसकी उम्र 23 साल बताई गई… सनी जो कभी भाई के होटल के गल्ले से पैसे चुराकर जुआ खेलता था. और जिस पर पहला मुकदमा आज से करीब 7 साल पहले दर्ज हुआ… उसके बाद क्राइम की दुनिया में इतना आगे बढ़ा कि हिस्ट्रीशीटर बन गया. सनी के बारे में बताया गया कि उसका घर हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के अंतर्गत है. इतना ही नहीं सुर्फ कुरारा थाने में ही सनी के खिलाफ कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में हत्या का प्रयास, लूट , अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन एवं गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT