Wrestler Protest : धरना देने वाले पहलवान सुबह जब अखाड़े में उतरे…

यूपी तक

• 06:29 AM • 27 Apr 2023

धरना स्थल पर एक लिमिटेज जगह पर बिना विशेष संसाधनों के ये खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस को जारी रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जल्दी ही देश में ओलंपिक के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट होने वाले हैं

follow google news

आप इन तस्वीरों में देख सखते हैं कि धरना स्थल पर एक लिमिटेज जगह पर बिना विशेष संसाधनों के ये खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस को जारी रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जल्दी ही देश में ओलंपिक के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट होने वाले हैं. और देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना इनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए खिलाड़ियों के द्वारा लगातार सुबह उठकर प्रैक्टिस की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

 बातचीत में खिलाड़ियों ने यहां तक बताया कि वे जल्दी ही धरना स्थल पर ही प्रैक्टिस के लिए मैट भी लगाने जा रहे हैं. जिससे की आगे आने वाले दिनों के लिए अच्छे से प्रैक्टिस की जा सके.

You can see in these pictures that these players are continuing their practice without special resources at a limited place at the picket site. It is being told that soon qualifying tournaments for the Olympics are going to be held in the country. And it is most important for them to win a medal in the Olympics for the country. That’s why the players are continuously getting up early in the morning to practice.

    follow whatsapp