उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11159 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 10836 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया, ”राज्य में 93924 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 17 लोगों की मौत हुई.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”कल का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 6.19% रहा है, पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है. उत्तर प्रदेश वैक्सीन की 25 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को, कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा, ”कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है. प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है. नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”निगरानी समितियां सभी जरूरतमंद के सहयोग के लिए लगातार एक्टिव रहें. जरूरत दवा की हो, जांच की हो या उपचार अथवा राशन की, हर जरूरतमंद को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए. ट्रेसिंग का कार्य सतत जारी रखें.”
कोरोना से खराब हो गए थे मेरठ के ज्ञान चंद के फेफड़े, डबल लंग ट्रांसप्लांट से यूं बची जान
ADVERTISEMENT