Atul Subhash News: 34 वर्षीय AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने बीते 9 दिसंबर को अपना जीवन समाप्त कर दिया था. जीवन लीला खत्म करने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर उत्पीड़न, जबरन वसूली और झूठे कानूनी मामलों के आरोप लगाए थे. इस मामले ने पूरे देश में सनसनी फैला दी. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे निकिता सिंघानिया का बताया जा रहा था. इस फोटो में एक महिला कार के अंदर सनग्लासेस पहने दिखाई दे रही है. अब सबसे बड़ा सवाल यह यह कि क्या यह महिला अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया है या कोई और? खबर में आगे तफ्सील से मामले की हकीकत जानिए.
ADVERTISEMENT
क्या यह महिला वास्तव में अतुल सुभाष की पत्नी है?
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि यह फोटो निकिता सिंघानिया की नहीं है. यूपी Tak ने फैक्ट चेक के सिलसिले में अतुल सुभाष के भाई बिकास मोदी से बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला निकिता नहीं है.
जांच में क्या मिला?
हमने वायरल फोटो के समान प्रोफाइल तस्वीर वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट खोजे. दोनों अकाउंट रायपुर की निकिता सिंघानिया के नाम से थे और निजी (प्राइवेट) थे. मालूम हो कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया नई दिल्ली में रहती हैं और एक्सेंचर में कार्यरत हैं. उनके परिवार का उत्तर प्रदेश के जौनपुर से नाता है. हमें रायपुर, छत्तीसगढ़ से उनका कोई संबंध नहीं मिला.
इसके बाद हमने अतुल सुभाष के भाई बिकास मोदी से संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वायरल तस्वीर में दिखाई देने वाली महिला उनकी भाभी नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी पुष्टि की कि विभिन्न समाचार रिपोर्टों में उपयोग की गई अन्य तस्वीरें निकिता सिंघानिया की ही हैं.
हमारे सहयोगी बिहार Tak के समस्तीपुर संवाददाता जहांगीर ने हमें अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की एक तस्वीर साझा की.
ध्यान देने योग्य बात यह है कि अतुल का परिवार बिहार के समस्तीपुर में रहता है. दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर यह साफ हो गया कि वायरल फोटो में दिखाई देने वाली महिला एक अलग व्यक्ति है.
ADVERTISEMENT