कौशांबी में चने का साग तोड़ने गईं चार नाबालिग लड़कियों के साथ क्या हुआ?

यूपी तक

29 Nov 2024 (अपडेटेड: 29 Nov 2024, 06:46 PM)

कौशांबी में चने का साग तोड़ने गईं चार नाबालिग लड़कियों के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई. जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई का विवरण.

follow google news
Kaushambi incident minor girls Symbolic picture

1/5

|

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक खेत में चने का साग तोड़ने गईं चार नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं हैं.

Kaushambi incident minor girls Symbolic picture

2/5

|

फिलहाल पुलिस ने बताया है कि परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर पांच टीम गठित कर लड़कियों की तलाश की जा रही है. पीटीआई भाषा ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से विस्तार से जानकारी दी है.

Kaushambi incident minor girls Symbolic picture

3/5

|

रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्राधिकारी कौशांबी अभिषेक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर एक गांव की निवासी और पड़ोस में रहने वाली चार लड़कियां गांव के बाहर खेत में चने का साग तोड़ने गई थीं. 

Kaushambi incident minor girls Symbolic picture

4/5

|

इन लड़कियों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है. देर शाम तक चारों घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और कहीं पता न चलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी. 

Kaushambi incident minor girls Symbolic picture

5/5

|

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस संबंध में देर रात पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है. लापता लड़कियों की तलाश के लिए पांच टीम गठित की गई हैं और उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp